इंग्लैंड में जारी आसीसी विश्वकप 2019 में पाकिस्तान ने बीते दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में पहुंचने की नाकाम कोशिश करने उतरी पाकिस्तान ने कैरेबियाई टीम को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज से रुखसत ले ली। इस मैच के बाद ही पाक टीम के पूर्व कप्तान रहे शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि इस वर्ल्ड कप का यह सफर शोएब के लिए निराशाजनक ही रहा।
अपने रिटारमेंट की जानकारी शोएब ने ट्विटर पर दी। ट्विटर पर पोस्ट पर उन्होंने लिखा, आज मैं वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों के लिए धन्यवाद जिनके साथ मैंने खेला है। इसके साथ ही कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और प्रायोजकों का भी शुक्रिया। शोएब ने अपनी बात खत्म करते हुए आखिर में लिखा कि, मैं आप सभी से प्यार करता हूं।
शोएब ने इस वर्ल्ड कप में केवल 3 मैच खेलकर 8 रन ही बनाए। शोएब मलिक ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद हारिस सोहेल को टीम में शोएब की जगह लाया गया था। इसके बाद मलिक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मलिक अब पाकिस्तान के लिए सिर्फ टी20 मैचों में ही हिस्सा लेंगे। बता दें कि, 2015 में ही शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।