
नई दिल्ली : भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर फिसल गया है, वहीं इंग्लैंड टॉप पर आ गया है। लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल के मुताबिक न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है और अब भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम फाइनल में जगह बनाएगी।