India vs Sri Lanka: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि, टीम इंडिया अभी अपने सभी 6 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका 6 मैच में दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग– XI के बारे में।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि, टीम इंडिया अभी अपने सभी 6 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका 6 मैच में दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग– XI के बारे में।
भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।