
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के 2015 वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान माइकल क्लार्क का दावा है कि टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके हाथ में भारत के वर्ल्ड कप की चाबी है. आपको बता दें कि दुनिया भर के क्रिकेट पंडित टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार मान रहे हैं. भारत की बात करें तो उन्होंने अपने पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. इस वर्ल्ड कप में विराट ब्रिगेड अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने इस दौरान साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात दी है. माइकल क्लार्क ने कहा, भारत अगर इस वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनेगा तो उसकी चाबी जसप्रीत बुमराह के हाथ में है. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है.
क्लार्क ने कहा ,‘बुमराह के पास सब कुछ है. वह फिट और स्वस्थ है. वह वर्ल्ड कप में भारत की सफलता की कुंजी होगा.’ क्लार्क ने कहा कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया खासकर वॉर्नर से चुनौती मिलेगी जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं. यह पूछने पर कि बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज क्यों हैं, क्लार्क ने कहा, कि‘नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकता है. बीच के ओवरों में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.’
क्लार्क ने कहा,‘वह 150 की रफ्तार से गेंद डाल सकता है. उसके यॉर्कर शानदार है और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस है.’ क्लार्क ने कहा ,‘एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए जो जरूरत के समय विकेट दिलाए. वह गेंदबाजी की शुरुआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डेथ ओवर भी. जो भारत को वर्ल्ड कप फाइनल जिता सके.’क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ करते हुए कहा ,‘विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है. वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं.’