
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मोहसिन खान की छुट्टी हो गई है. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और पीसीबी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान ने अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने स्वीकार कर लिया. अब पाकिस्तान क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान होंगे.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा था कि कमेटी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और उनके स्टाफ के पिछले तीन साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. साथ ही भारत से मिली करारी शिकस्त से भी उसकी लगातार आलोचना हो रही है.
मोहसिन खान ने कहा 'मैं शुक्रगुजार हूं कि पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने मुझे ये अवसर दिया था. मैं हमेशा पाकिस्तान में क्रिकेट के बेहतर करने के दिशा में मौजूद हूं.' वहीं, एहसान मनी ने कहा कि मोहसिन खान क्षमता वाले व्यक्ति हैं. हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उनका योगदान सराहनीय है.