
रायपुर : हड़ताली जूनियर डाक्टर्स को लेकर आज मेडिकल कालेज ने सख्ती दिखाई है मेडिकल कालेज के डीन ने हड़तालियों को हॉस्टल खाली करने का फरमान सुनाया है। साथ ही इस बात की भी चेतावनी दी गयी है कि अगर वो हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो उनका टेन्योर छह महीने के लिए बढ़ा दिया जायेगा। वहीं इंटर्न और एमबीबीएस के स्टूडेंट डाक्टर्स पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। बता दें कि रायपुर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर्स हड़ताल पर हैं। दो दौर की स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत के बाद भी मामला सुलझता नहीं दिख रहा है इसी वजह से आज मेडिकल कालेज के डीन ने हड़तालियों पर सख्ती दिखाई है.