
रायपुर/आरंग : मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात आरंग क्षेत्र के आमासेना गांव में पति ने अपनी पत्नी की टांगी मारकर हत्या कर दी मिली जानकारी के अनुसार आमासेना गांव निवासी संत कुमार ढीढी अपनी पत्नी सुनीता ढीढी के चरित्र पर शक करता था इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी सुनीता पर टांगी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की खबर आसपास के लोगों ने पुलिस में दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।