एजेंसी
नई दिल्ली : वनप्लस ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी ने फोन को ‘Pro’ वर्जन में उतारा है. OnePlus 7 का Pro वर्जन फीचर्स और लुक दोनों ही मामले में बेहद ज़बरदस्त है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन की खासियत और कैसा दिखता है ये स्मार्टफोन.
भारत में इतनी है कीमत
सबसे पहले बात करें कीमत की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है, जो कि 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
वनप्लस 7 प्रो में ऐसा है डिस्प्ले
OnePlus 7 Pro में कंपनी ने 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजॉलूशन 3120x1440 पिक्सल्स है. वहीं फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 और स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 93% है. जैसा कि पहले लीक खबरों में बताया गया था, वनप्लस 7 प्रो को मिरर ग्रे, नेब्यूला ब्लू और आलमंड कलर में ही लॉन्च किया गया है.
वनप्लस ने ट्वीटर पर OnePlus 7 Pro की वीडियो भी जारी की है, जिसमें इस फोन का लुक देखा जा सकता है.
लेटेस्ट प्रोसेसर पर काम करता है स्मार्टफोन
वनप्लस 7 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर काम करता है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा में कई खूबियां
वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है. फोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 मौजूद है.
दमदार बैटरी से पावर्ड
ये फोन Warp चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 48% तक चार्ज कर देगी.
16 मई से सेल में उपलब्ध
भारत में इस फोन की फ्लैश सेल अमेज़न पर कल यानी कि 16 मई दोपहर 12 बजे रखी गई है, जो कि प्राइम मेंबर्स के लिए है. बाकी ग्राहक फोन को 17 मई से खरीद सकते हैं.