
नई दिल्ली : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी शियोमी हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में कंपनी भारत में 19 मार्च को Xiaomi Redmi Go लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी जानकारी कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट करते हुए फोन के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा Redmi Go के टीजर में भी भारतीय रीजनल भाषा का प्रयोग किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय रीजनल भाषा का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है.
वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत सिर्फ 3,499 रुपये हो सकती है. इस लिहाज से यह शियामो का यह सबसे सस्ता फोन होगा. वहीं कंपनी लॉन्चिंग के दौरान कुछ ऑफर्स का ऐलान भी कर सकती है, जिससे ग्राहक इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकेंगे. Redmi Go में धांसू कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी है. फिलहाल आइए जानते हैं क्या है इसमें ख़ासशियोमी अपने इस स्मार्टफोन को 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करेगा, जिसमें 1GB रैम (RAM) और 8GB इंटरनल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है. यह फोन शियोमी का पहला Android Go स्मार्टफोन है, जिसे ऐंड्रॉयड ऑरियो का लाइट वर्जन माना जाता है. फोन में लगे कैमरे की
बात करें तो इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.बता दें कि अगर शियोमी अपने इस स्मार्टफोन 19 मार्च को लॉन्च करता है तो यह रेडमी लाइनअप का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जाएगा. हालांकि, फोन के बारे में अभी ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.