
एजेंसी
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने JioPhone और JioPhone 2 के यूज़र्स के लिए हाल ही में JioRail app लॉन्च किया है. इस ऐप से जियो फोन के यूज़र्स IRCTC की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इससे आप डेबिट, क्रेडिट और e-wallet के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें टिकट कैंसल करने का भी ऑप्शन दिया गया है.
JioRail ऐप में यूज़र्स के लिए PNR स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग, रूट, सीट अवेलेबलिटी जैसी जानकारी हासिल करने की भी सर्विस दी गई है. इसके अलावा भविष्य में आपको इस ऐप में PNR स्टेटस चेंज अलर्ट, लोकल ट्रेन और फूड ऑर्डरिंग की भी सुविधा मिलेगी.