टॉप स्टोरी

महंगाई की मार अब टोल पर भी पड़ रही है, अब टोल टैक्स ज्यादा देना पड़ेगा

महंगाई की मार अब टोल पर भी पड़ रही है, अब टोल टैक्स ज्यादा देना पड़ेगा

नई दिल्ली : महंगाई की मार अब टोल पर भी पड़ रही है। मतलब चार पहिया वाहनों को अब टोल टैक्स ज्यादा देना पड़ेगा।अब लोगों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए पांच रुपए अधिक शुल्क देना होगा। अभी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से हापुड़ की तरफ जाने पर छिजारसी (पिलखुवा) टोल प्लाजा पर 165 रुपये टोल लिया जा रहा था जो एक अप्रैल से 170 रुपए हो जाएगा।वहीं, सराय काले खां से मेरठ तक का काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपए टोल देना होता था जो अब 165 रुपए देना होगा। इसी तरह से छिजारसी टोल प्लाजा से मासिक पास 330 रुपए में अभी तक जारी किया जाता था जो अब एक अप्रैल से 340 रुपए में जारी किया जाएगा।

एनएचएआई ने कार, हल्के व्यावसायिक वाहन समेत सभी श्रेणी के वाहनों से ली जाने वाली टोल दरों में इजाफा किया है। इसके साथ ही मासिक पास भी 10 रुपए प्रति महीने के हिसाब से महंगा हो गया है। ध्यान रहे कि नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को मासिक पास जारी किया जाता है। यह सिर्फ निजी श्रेणी के वाहनों के लिए जारी होती है।

हालांकि मासिक पास को एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर जारी नहीं किया जाता है। एचएसआईआईडीसी की तरफ से केएमपी एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क को 29 मार्च तक तय कर दिए जाएंगे।एनएचएआई से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि टोल दरों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है, जो हर एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के हिसाब से अलग-अलग है। दिल्ली में प्रतिदिन दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए निजी और कमर्शियल वाहनों का आवागमन होता है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email