
एजेंसी
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लिए यह बुरी खबर है. स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है. इनके चार बैंक अकाउंट थे, जिनमें 3 करोड़ 74 लाख 11 हजार 596 डॉलर और 27 लाख 38 हजार 136 GBP (करीब 283 करोड़) जमा थे. ED ने स्विस अधिकारियों से इसकी अपील की थी. मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. ED के अधिकारियों ने स्विस अधिकारियों से कहा कि ये पैसे भारतीय बैंकों से गलत तरीके से लिए गए थे.