मीडिया रिपोर्ट
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने निगर निगम ऑफिसर की इंदौर में क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की। निगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण रोकने के लिए वहां पर एक जर्जर मकान को तोड़ने गए थे।
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है कि किस तरह कैलाश विजयवर्गीय निगम ऑफिसर के साथ बदसलूकी कर उन्हें बल्ले से पिटाई कर रहे हैं।
आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के विधायक हैं। उधर, इस घटना के बाद कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस का कहना है कि आकाश विजयवर्गी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।