
दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऊंघने’ पर सफाई दी है. चौबे ने कहा है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सो नहीं रहे थे, बल्कि “मनन-चिंतन” कर रहे थे. बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे थे.
इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विनी चौबे ‘ऊंघते’ हुए नजर आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को पार्लियामेंट में थे. यहां पत्रकारों ने जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- नहीं, ऐसी बात नहीं है...मैं मनन - चिंतन भी करता हूं ना...मैं सो नहीं रहा था. पत्रकार ने जब जोर देकर अश्विनी चौबे से पूछा, ‘तो आप सो नहीं रहे थे?’ इस पर मंत्री ‘नहीं...नहीं’ कहते हुए वहां से निकल गए.