
एजेंसी
वडोदराः गुजरात के वडोदरा के डभोई तहसील में एक होटल की सीवेज टैंक साफ करने उतरे सात मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फरती कुई गांव के निकट दर्शन होटल के गटर (स्थानीय खार कुंआ) में तड़के सफाई करने उतरे सात लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर पहुंचकर वडोदरा दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया मगर किसी को बचाया नहीं जा सका।