
दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट
ओडिशा के नौपाड़ा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अंधविश्वास के कारण एक चाचा ने अपने भतीजे की 'बलि' चढ़ा दी. यह घटना कोमना पुलिस थाने के तहत आने वाले जडामुंडा गांव की है, जहां अच्छी फसल के लिए चाचा ने 11 साल के भतीजे का सिर धड़ से अलग कर दिया.
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे दानसिंह मांझी अपने भाई के साथ खेतों पर गया. जहां आरोपी चिंतामणि मांझी (48) ने उसे लालच देकर अपने खेतों पर बुलाया और गंडासे से उसकी हत्या कर दी. मृतक का बड़ा भाई कुछ दूरी से खड़ा होकर यह सब देख रहा था. उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांववाले घटनास्थल पर जमा हो गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में चिंतामणि ने कबूला कि उसने 'चोरू' के लिए अपने भतीजे की हत्या कर दी. यह एक स्थानीय परंपरा का नाम है, जिसमें नए फसल के मौसम की शुरुआत से पहले अच्छी खेती के लिए देवताओं को बलि चढ़ाई जाती है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि आमतौर पर घरेलू जानवरों जैसे बकरी की बलि चढ़ाई जाती है.