
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला और इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस नेता खुद अमेठी में हार गए लेकिन वायनाड में जीत हासिल की. क्या ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वायनाड में 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है?' ओवैसी ने कहा कि 'आप लोग कांग्रेस और अन्य सेकुलर पार्टियों को छोड़ना नहीं चाहते लेकिन याद रखें कि उनके पास ताकत और न कोई विचार है. वे मेहनत भी नहीं करते...बीजेपी कहां हारी है? सिर्फ पंजाब में क्योंकि वहां सिख हैं? भारत में और कहीं बीजेपी हारी तो सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियों की बदौलत न कि कांग्रेस के कारण.'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '15 अगस्त 1947 को हमारे बुजुर्गों ने सोचा कि अब कोई नया हिंदुस्तान होगा. आजाद, गांधी, नेहरू, अंबेडकर और उनके करोड़ों अनुयायियों का हिंदुस्तान होगा. मुझे अब भी भरोसा है कि इस मुल्क में हमें हमारी जगह मिलेगी. हमें किसी की भीख नहीं चाहिए और न ही हम किसी की भीख पर जीना चाहते हैं.'
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर 431,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. राहुल गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पी.पी. सुनीर को हराया, जिन्हें 274,597 वोट मिले, जबकि गांधी को 706,367 वोट हासिल हुए. केरल में राहुल के जीत का अंतर सबसे अधिक है.