
मीडिया रिपोर्ट
हैदराबाद के नारायणा कॉलेज में घुसकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है। तोड़फोड़ करने वालों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता बताया जा रहा है। कॉलेज के डीजीएम पर महिला टीचर्स का शोषण करने का आरोप लगा था जिसके विरोध में यह तोड़फोड़ की गई थी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया था।
छात्रों का आरोप है कि नारायणा ग्रुप के मैनेजर जयसिम्हा रेड्डी कॉलेज की टीचर्स को परेशान किया करता है जिसके चलते कॉलेज की एक प्रिसिंपल ने तो अपनी जान भी दे दी थी। छात्रों का कहना है कि जान देने वाली प्रिंसिपल का रेड्डी द्वारा यौन शोषण किया गया था। फिलहाल किसी को पकड़ा तो नहीं गया है लेकिन पुलिस ने कॉलेज और उनकी प्रोपर्टी के साथ तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों पर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है।