
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक के निवासियों को उनके राज्यों की स्थापना की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं, जिन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने छत्तीसगढ के लोगों को शुभकामनाएं दी और कामना की कि राज्य विकास की नई ऊंचाईयां छुए।
मोदी ने लिखा कि हरियाणा राज्य को बधाई, जो तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और प्रभावी रूप से जय जवान जय किसान के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने केरल और कर्नाटक के लोगों को भी उनकी भाषाओं मलयालम और कन्नड़ में ट्वीट कर शुभकामनाएं दी।