बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में संचालित देशी और विदेशी मंदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम डी.आर.डाहिरे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान देशी मदिरा दुकान में अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई। प्रति पाव में 10 रूपए एवं एक बाटल में 20 रूपए अधिक कीमत में बेचा जा रहा था। अधिक दर पर मदिरा बेचे जाने के शिकायत पर संबंधित के विरूद्व प्रकरण बनाया गया।