पंडरी स्थित मार्केट के 13 प्लॉट का 24 करोड़ 41 लाख मिलेगा
रायपुर। विगत दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पंडरी स्थित मार्केट के 14 प्लाट लीज पर बिक्री के लिए निकाला था जिसमें से 13 प्लॉट से 24 करोड़ 41 लाख प्राप्त होगा .रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रति वर्ग फुटऑफसेट मूल्य ₹13000 रखा गया था परंतु अधिकतम ₹ 33133 प्राप्त हुआ। अब निविदा दाताओं को 60 दिन के भीतर शेष राशि जमा करना होगा।