रायपुर : आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की स्वच्छ भारत अभियान के लिए शुभंकर के तौर पर चुनी गयीं सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कुंवर बाई को श्रद्धाजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को कुंवर बाई से मुलाकात के अनुभव को बांटा, उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान एक बार कुंवर बाई से मिलने का मौका मिला था जिसे हमेशा याद रखूंगा। कुंवर बाई उन सबके दिलों और दिमाग में हैं जो बापू के स्वच्छ भारत के सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं। उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। आपको बता दें की कुछ दिनों पहले ही 106 साल की उम्र में कुंवर बाई का निधन हो गया प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया जिसमें #SheInspiresMe के साथ लिखा- 106 वर्षीय कुंवर बाई का निधन इसी साल के शुरुआत में हो गया। छत्तीसगढ़ की कुंवरबाई ने शौचालय निर्माण के लिए अपनी बकरियों को बेच दिया। स्वच्छ भारत के लिए उनके इस योगदान को कभी भी नहीं भूला जा सकेगा।