'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
राजनांदगांव : कलेक्टर व अध्यक्ष जिला नियंत्रण समिति श्री तारण प्रकाश सिन्हा, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुभाष मिश्रा, सीएमओ डॉ मिथलेश चौधरी जिला स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण डॉ एमके भुआर्य के निर्देशानुसार , सिविल अस्पताल खैरागढ़ में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री विपल्व साहू व बीएमओ डॉ विवेक बिसेन , डॉ पंकज वैष्णव शांतिदूत संस्था के संस्थापक व जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री अनुराग तुर्रे शालेय छात्र रुशील के द्वारा हरी झंडी लहरा कर किया गया।, नेत्र परीक्षण दल को सिविल अस्पताल खैरागढ़ से विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शालाओं में नेत्र परीक्षण व नेत्र सुरक्षा जागरूकता हेतु , हरी झंडी लहरा कर रवाना किया गया।
14नवम्बर से20 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव , श्रीमती पूर्णिमा चंदेल ,श्री देवांगन व चिरायु टीम से डॉ नेहा साहू, डॉ लक्ष्मीनारायण मंडावी, डॉ रघुवीर सिंग संतोष देवांगन, भारती निर्मलकर सहित समस्त चिरायु स्टाफ़ अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही मैदानी स्वास्थ्य संयोजक भी अपने स्तर की सेवाएं देंगे। शालेय विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल सुरक्षा के विषय पर विस्तृत जानकारी देंगे। तथा छात्र छात्राओं केआंखों का परीक्षण कर उचित उपचार भी निःशुल्क किया जाएगा। कमजोर दृष्टि वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर जांच उपरांत उचित नम्बर के चश्मे भी निःशुल्क जिला अंधत्व नियंत्रण समिति, सिविल अस्पताल खैरागढ़ द्वारा प्रदाय किया जावेगा।
इस सप्ताह के अंतर्गत शालाओं में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यार्थियों के मध्य किया जाएगा।उक्तायशय की जानकारी नेत्र विभाग प्रमुख श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव ने दी।
शुभारंभ अवसर पर विनोद वर्मा,श्रीआकाश कन्नौजे, श्रीमती शेफ़ाली सिंह, भुनेश्वरी कौशिक, कमलेश साहू प्रीति रजक ,प्रणय बंसोड़, व स्टाफ़ के अन्य सदस्य सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी, पत्रकार, व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।