'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार


'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना टीकाकरण कार्य मे ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण जनपद पंचायत साजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुक के पंचायत सचिव पंचराम निषाद को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि ग्राम पंचायत लुक के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण कार्य कराये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गयी थी। उनके द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र देवकर मे अनुपस्थ्ति रहने एवं मोबाईल के माध्यम से संपर्क करने पर भी संपर्क नही हो पाने, पंचायत क्षेत्र मे ग्रामीणों को टीकाकरण कराये जाने हेतु किसी भी प्रकार के कार्यवाही नही करने, तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय अपने दायित्वों के निर्वहन मे घोर लापरपाही बरती गई। निलंबन अवधि मे पंचायत सचिव श्री निषाद का मुख्यालय जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि मे उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में जिले के अनेक स्वास्थय केन्दों सहित जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक ग्राउंड के गांधी भवन में कोरोना टीकाकरण के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है| कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगो में जागरूकता देखी गई है, और लोग स्वस्फूर्त टीका लगवाने आ रहे है । आज अवकाश के दिन भी जिले के टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है । जिले में सतत रूप से टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है |
बेमेतरा, 1 अप्रैल 2021। आज से सभी जिलों में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई। वैक्सीन लगाने के लिए अब हितग्राहियों को डॉक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता भी अब नहीं होगी। जिलों में संचालित टीकाकरण केंद्रों व कोविड-19 जांच केंद्रों में आज लोगों की लंबी लंबी कतारे देखने को मिलने लगी है। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं अब कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को जरा सा भी लक्षण लगने पर स्वयं ही जांच केंद्र में पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से टीकाकरण व जांच केंद्रों में लोगों की भीड़ लग रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े ने बताया, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पूर्वत ही वैक्सीन लगती रहेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है। राज्य सरकार की माने तो राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत होंगे। इस मान से राज्य में 58.66 लाख व्यक्ति इस समूह में आते हैं और इनका टीकाकरण किया जाना है। जबकि बेमेतरा जिले की कुल जनसंख्या 8.18 लाख में से 45 से अधिक आयु वर्ग के 1.63 लाख लोगों को टीकाकरण लगाया जाना है।
टीकाकरण केंद्रों में सुबह 9.30 बजे से हर दिन 125 लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाना है। इसमें ऐसे लोग जो ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं जैसे पेपर बांटने वाला हॉकर, दूध वाला, सब्जी वाला, किराना व्यवसायी, बस, आटो रिक्सा चालकों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाना प्राथमिकता में रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 1019 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीके लगवाए हैं। वहीं प्रथम डोज के टीके लगवाने वालों की संख्या 26708 और दूसरे डोज के टीके लगवाने वालों की संख्या 6730 सहित कुल 33438 हितग्राहियों को टीके लग गए हैं। गांव-गांव स्तर पर मुनादी कराने की अपील व लोगों का उत्साह से टीकाकरण केंद्रा में लोग पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है ‘’1 जनवरी 2022 को जो भी लोग 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी, लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पात्र नागरिक किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। अगर किसी भी नागरिक को सर्दी, खांसी, बुखार, साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो या कमी हो, तो उसे तत्काल कोरोना की निःशुल्क जांच करानी चाहिए।‘’
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तर, उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। जिसका दुरभाष क्रमांक-07824-222118 है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा में स्थापित किया गया है।
जिसके लिए सम्पूर्ण जिला हेतु प्रभारी श्री विप्लव घृतलहरे सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 0947964260) है। उपखण्ड साजा हेतु प्रभारी ए.आर. धु्रव सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 9425526847) है।
उन्होंने बताया कि बेमेतरा विकासखण्ड प्रभारी एस.आर. नारनौरे उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9406243647), नवागढ़ विकासखण्ड प्रभारी कृष्णमूर्ति उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9753164060), साजा विकासखण्ड प्रभारी आर.के. महोबिया उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 9977374414) एवं बेरला विकासखण्ड प्रभारी डी.एल. वर्मा उपअभियंता (मोबाईल नम्बर 8770092210) है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नम्बर पर सम्पर्क ने होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बेमेतरा के कार्यालय फोन नम्बर-07824-222118 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बिगड़े हैण्डपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल-फ्री नम्बर 18002330008 पर दी जा सकती है।
बेमेतरा : शनिवार दोपहर 2:00बजे वत्सला फाउंडेशन की कायकरिणी टीम थान खमरिया समीप ठेलका गाँव स्थित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंच कर बच्चों और उनकी माताओँ से मिले । केन्द्र क्रमांक 1 में " वत्सला पोषण पक्ष" के अंतर्गत सभी बच्चों को फल, फूड सप्पलीमेंट, बिस्किट आदि दिया साथ ही यस्वि अवध ,(3वर्ष), समीर साहू (4वर्ष)सहित अन्य कुपोषित बच्चों , की माताओँ को" सुपोषण बॉक्स" देकर कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल सम्बंधित काउंसिलिंग की गई ।
इस अवसर पर सेक्टर सुपर वाइजर उपमा साहू , वत्सला कार्यकारिणी सदस्य, सुषमा शुक्ला, मंजू मोटवानी, निवेदिता जोशी,स्वीटी सलूजा ,कीर्ति सिंघानिया, पूनम सलूजा , पूर्णिमा ,विजया लखोटिया सहित सभी आंगन वाड़ी के कार्यकर्ता ,बच्चों और माताओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिला पुलिस का, साप्ताहिक कार्यक्रम "अभिव्यक्ति' के, सामाजिक संस्था सहभागिता अंतर्गत वत्सला फाउंडेशन ने दो दिवसीय महिलास शक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया
बेमेतरा : आयोजन की जिम्मेदारी को क्रमशः नवागढ़ और खंडसरा ग्रामीण में सफलता पूर्वक निभाई । 09/03 मंगलवार को नवागढ़ थाना परिसर में व 10/03 /21 बुधवार को खंडसरा पंचायत मंच में आयोजित किया । नवागढ़ब्लॉक के समस्त मितानिन, महिला कमांडो, समूह चालक ,ग्रामीण महिलाएं और किशोरी छात्राओं को एकत्रित कर महिला दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओं को महिला अधिकार ,न्याय , हेल्पलाइन नंबर की जानकारी पुलिस विभाग एक्सपर्ट द्वारा दीगई। आनंद वाहिनी से श्रीमती शारदा तिवारी ,वत्सला से सुषमा शुक्ला, ज्योति सिंघानिया ने वर्तमान स्थिति में भारतीय नारिकी स्वयं की मौलिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए उद्बोधन दिया ।
सभी महिलाओ और बालिकाओं के लिए कविता पाठ,प्रश्नोत्तरी, वक्तव्य आदि प्रतियोगिता रखीगयीं जिसमे सभीने उत्साह पूर्वक भाग ले गतिविधियों का आनंद लिया। समापन की कड़ी में सम्मान ,पुरस्कार बितरण के साथ वर्ष के प्रतिदिन नारीशशक्तिकरण व सम्मान रक्षा का सभी ने संकल्प लिया । इस अवसरपर ब्लॉक की प्रतिष्टित महिलाएं, वत्सला संस्था से स्वीटी सलूजा, सुषमा शुक्ला, विजया लखोटिया ,पूनम सलूजा श्रीमती ज्योति सिंघानिया , के साथ आनन्द वाहिनी से शारदा तिवारी और उमा तिवारी जी की उपस्थिति गरिमामयी रही ।कार्यक्रम को सफल सार्थक बनाने के लिए पुलिस विभाग व वत्सला ने समस्त उपस्थित महिलाओं, मितानिन, कमांडों और सामाजिक कार्यकर्ता सलमा बेगम का आभार व्यक्त किया।
TNIS
बेमेतरा : विकासखण्ड एवं थाना साजा के ग्राम जगन्नाथपुर (पंचायत परसबोड) के एक परिवार मे 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का विवाह ग्राम के ही एक युवक के साथ किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के निर्देश व जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन मंें विभाग की पर्यवेक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच वर्कर, चाईल्ड लाईन बेमेतरा, पुलिस विभाग थाना साजा के अरक्षक ग्राम के सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय कोटावार तथा प्रबुद्ध नागरीको की सहायता से उन बालक व बालिका के निवास स्थान पर पहंुचकर वर-वधु पक्ष को सझाईश दी।
जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की एवं उपस्थित जनों के समक्ष बलिका को उसके पिता के द्वारा संरक्षण मे लिया गया। अधिकारियों द्वारा समझाईश दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है।
TNIS
बेमेतरा : खेल अकादमी में प्रवेश हेतु एथेलेटिक्स, हाॅकी, और तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बेमेतरा जिला मे हाॅकी एवं तीरदाजी का चयन प्रक्रिया शा.उ.मा.वि.प्रांगण जेवरा में 18 फरवरी को तथा एथेलेटिक्स की चयन प्रक्रिया एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 19 फरवरी को सम्पन्न होगा।
आयु वर्ग 09 से 17 वर्ष के खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश हेतु मोटर टेस्ट एवं स्कील टेस्ट लिया जायेगा जिसमें दक्षता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेेंगे। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 17 फरवरी सायं 5 बजे तक जिला खेल अधिकारी श्री नागेश्वर तिवारी मो.न. 9131908515, 7697113706, श्री अमोल सिंह सलाम सहायक ग्रेड-3, 7987795278, श्री मृत्युजय शर्मा व्यायाम शिक्षक जेवरा 9098614009, श्री अरूण पाल व्यायाम शिक्षक अंगेजी माध्यम स्कुल पिकरी, मों. 7987517172 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते है। उक्त प्रक्रिया पश्चात् चयनित खिलाड़ियों को निः शुल्क आवास भोजन, शिक्षा खेल परिधान, दुर्घटना बीमा व प्रशिक्षण सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
GCN
बेमेतरा : 72 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर वत्सला फॉउंडेशन ने सिंघोरी स्थित स्लम बस्ती में उत्साह का ध्वजा फहराया । 25 तारीख शाम 4 बजे इन बच्चों के लिए "हर सवेरा बच्चों के नाम" कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला के संग अनेक मनोरंजन गतिविधियों के साथ किया ।
जो इनके लिए विशेष था ।आपको ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्षों से संस्था इन घुमन्तु,कवाड़ उठाने वाले बच्चोंके बौद्धिक,व शिक्षा के उत्थान के लिए अनवरत प्रयास कर रही हैं ,जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई पड़ता है।
वत्सला कार्यकारिणी ने उक्त कार्यक्रम को विराम देते हुए आज सुबह 9 से 10:30 गणतंत्र दिवस पर बस्ती के बच्चों को अपने देश के बारे में जानकारी देकर ,सदमार्ग पर चलकर भारत माँ की शान रखने की प्रतिज्ञा दिलाई । आयोजन की आखरी कड़ी में पुरस्कार ,फल ,केक ,पेस्ट्री का वितरण किया , जिसमे एम्बो पब्लिक स्कूल की और से पुरस्कार और कैफ़े काफी डिलाइट की तरफ से केक ,पेस्ट्री का सहयोग रहा ।जिसके लिए वत्सला संस्था ने सभीको गणतंत्र दिवस की सुभकामनाए देते हुए आभार प्रकट किया ।
TNIS
रायपुर : रविवार दोपहर 2:00बजे राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह वत्सला फाउंडेशन ने ग्रामीण गुनर बोर्ड के प्राइमरी स्कूल के सभाकक्ष में धूमधाम से मनाया । इस आयोजन में स्कूली बालिकाए, ग्रामीण महिलाएं ,सरपंच ,पंच और समूह महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही ।प्राइमरी स्कूल बालिकाओं के लिए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिनमे प्रियंका ,मोनिकाकश्यप तानु ,रामेश्वरी ,स्नेहा ,तुलसी वर्मा और
ओजस्वी बेहतरीन कला प्रदर्शन कर विजेता रही ,साथही पुष्पा यादव ,मालती वर्मा जैसी सभी माताओ का सम्मान किया गया , जिन्होंनेकेवल बिटियाको जन्म देकर स्वयंको गौरवान्वित
महसूस कर रही है ,।वत्सला फाउंडेशन के मंच के माध्यम से उन्होंने समाज के लिए बेटियों के परवरिश को लेकर विशेष संदेश दिए । कार्यक्रम की शुरुआत भारत की बेटियों के गौरवान्वित इतिहास और वर्तमान के ऊपर उद्बोधन से आरंभ किया गया, विजेताओं को पुरस्कार वितरण,माताओ का सम्मान समरोरह और ततपश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
आखरी श्रृंखला में सभी उपस्थित नारी शक्ति ने प्रत्येक बालिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की शपथ लिया ।
इस अवसर पर वत्सला फाउंडेशन से स्वीटी सलूजा,विजया लखोटिया,पूर्णिमा पटेल, पूनम सलूजा ,वर्षा गौतम ,कीर्ति सिंघानिया , वोलेंटियर नन्दिता, सरपंच लोकेस्वरी वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थाने सरपंच के साथ उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, पंचों और आ. बा. कार्यकर्ता इंद्राणीजी का आभार प्रकट किया।
शनिवार को जिले के 179 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोविड-19 का टीका
प्रतिरक्षित लोगों को 15 फरवरी को दी जाएगी दूसरी डोज
बेमेतरा : जिला अस्पताल बेमेतरा में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संजय तिवारी को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई| वहीं दूसरा टीका नर्सिंग ऑफिसर रेखा विलास व तीसरा टीका मेट्रन देवयानी शिवारे को लगाया गया।
वैक्सीनेशन साइट में मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने हेल्थ वर्करों को अपने हाथों से टीका कृत किया| सत्र के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी विमल बैस, जिला प्रभारी संयुक्त संचालक सुभाष पांडे, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति जेसाठी, सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े, यूनिसेफ से डॉ. कविता पटेल, डीपीएम अनुपमा तिवारी, आरएएमएनसीएच जिला कोआर्डिनेटर शोभिका गजपाल, मेट्रन देवजानी शिवारे व हास्पिटल सलाहकार आरती दत्ता आदि उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा आज वैक्सीनेशन की शुरुआत कोरोना से बचाव के लिए एक साधन वैक्सीन के रुप में आ गया है। किसी भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में बीमारी की पहचान, उपचार व बचाव महत्तवपूर्ण चरण होते हैं।
बचाव के रुप में मास्क, सेनेटाइजर, आपस में दूरी और वैक्सीन से सुरक्षा सबसे बड़ा साधन साबित हो सकता है। उन्होंने कहा वैक्सीन आने व लगने के बाद भी बचाव के साधनों के साथ जागरुकता के लिए कार्य करना जरुरी होता है।
उन्होंने कहा, आज शाम पांच बजे तक पहले दिन जिले के बेमेतरा में 40, बेरला में 81 व नवागढ़ में 58 सहित179 हेल्थ वर्करों को कोविड-19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया।
प्रतिरक्षित लोगों को कोविड-19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।इसी तरह बेरल सीएचसी के वैक्सीनेशन साइट में पहला टीका डेंटल सर्जन डॉ. रजनी ठाकुर वनवागढ़ सीएचसी में नॉन मेडिकल सुपरवाइजर उदयराम ध्रुव को लगाया गया।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ ज्योति जसाठी ने भी आज कोरोना टीका लगाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की और कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। टीके को लेकर किसी तरह के भ्रम व भय करने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा, आज जिले में टीके की शुरुआत हो गई लेकिन टीका लगने के बाद अभी तक प्रतिकूल प्रभाव की कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है। जिले में लगभग 60 फीसदी हेल्थ वर्करों ने टीकाकरण की शुरुआत में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ ज्योति जसाठी से कहा, कोरोना वैक्सीन भारत में निर्मित व पूरी तरह से सुरक्षित है।
जिले में कुल तीन अस्पतालों में भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया। उन्होंने बताया जिले में अब तक 83,747 सैंपल की जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें 4849 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक 2297 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में 217 एक्टिव केस हैं तथा अब तक जिले में कुल 57 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 3030 डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। इसके भंडारण के लिए अत्याधुनिक तकनीक से 26 कोल्ड चेन बनाए गए हैं। जिले में कोविड वैक्सीन का लगाया गया है लेकिन एक भी एईएफआई की रिपोर्ट नहीं मिली है।
जिनको भी टीका लगाया गया है वह अपना अनुभव साझा कर बता रहे हैं कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके लगने से कोई दर्द भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, इस महत्वपूर्ण समय को उपयोग करना चाहिए और शासन के दिए हुए वैक्सीन जोकि विश्वव्यापी महामारी से बचाव में बहुत ही अमूल्य साधन है। इसका उपयोग करना चाहिए ताकि इस बीमारी से आप को बचा सकें।
शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं टीकाकरण सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। इसके पहले जिले में एक बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।
डॉ. कोहाड़े ने बताया कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी।
जिला प्रभारी नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय ने बताया, कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है।
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।
अनुपस्थित की बनेगी सूची
शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए। अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा।
सत्यापन के लिए आवश्यक
अगर आप कोविड-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता ह
TNIS
बेमेतरा : मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर मध्य भारत सी .ए .एसोसिएशन सी आई आर सी और बेमेतरा जिले के वत्सला फाउंडेशन की सहभागिता से बेमेतरा जिला अस्पताल में सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक अनवरत चला कई मानव हित के कार्य ।सी आई आर सी के नई पहल , 7 राज्यों में एक साथ मेगा रक्तदान शिविर आयोजन करने का संकल्प लिया। उसी के अंतर्गत भिलाई शाखा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर , सी .ए .संजना सलूजा ने बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
सभी मरीजों को ठंड के बचाव के लिए ऊनि साल का वितरण किया गया । वर्तमान चल रहे "मुझे भी ओढ़ा दो," मिशन में वत्सला संस्था ने नवजात शिशु और माताओं को कंप्लीट विंटर कीट ,मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया ।
इस अवसर पर सभी रक्तदाता बेमेतरा जिले की ज्वाइंट कलेक्टर ज्योति सिंह जी, सिविल सर्जन श्रीमती वंदना भेले,-पार्षद नीतू कोठारी, संदीप साहू , समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ,वत्सला संस्था के सदस्य की गरिमामय उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सलूजा एसोसिएटस और वत्सला संस्था ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया ।
157 विचाराधीन बंदियों की स्क्रीनिंग में मिले 6 टीबी सस्पेक्टेड, एक-एक एचआईवी व शुगर से ग्रसित
बेमेतरा : जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की उच्च जोखिम समूहों में सघन खोज अभियान के तहत “टीबी हारेगा देश जीतेगा” स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उच्च जोखिम समूहों में कल जिला उपजेल परिसर में 157 विचाराधीन बंदियों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 6 सस्पेक्टेड टीबी के मरीज मिले। आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक द्वारा 84 बंदियों की एचआईवी काउंसलिंग की गई ।
वहीं जिला अस्पताल के मेडिकल लेब टेक्नालॉजिस्ट संजय तिवारी ने एचआईवी, शुगर की जांच की गई जिसमें 1 एचआईवी पॉजिटिव व 1 का शुगर का मरीज चिन्हांकित हुआ। शिविर में कोविड-19 जांच दल द्वारा 64 बंदियों का कोरोना एंटीजन जांच की गई जिसमें सभी नेगेटिव आए। इस मौके पर मानसिक रोग परामर्शदाता गोपिका व एनसीडी परामर्शदाता गोविंद द्वारा नशामुक्ति के लिए बंदियों की काउंसलिंग की गई|
सीएमएचओ डॉ. एस के शर्मा के मार्गदर्शन में जेलर एसपी कुर्रे, जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर, डॉ. नितेश चौबे, डीपीसी संपत्ति बंजारे के उपस्थिति में सभी विचाराधीन बंदियों का शिविर में स्वास्थ्य जांच की गई|
इस शिविर में डीपीपीएमसी यशवंत भारद्वाज, एमएलटी पुष्कर अवस्थी, एसटीएस गिरधर देवांगन, टीबी/ एचबी सुनील पात्रे, एसटीएलएस अरुण ठाकुर, फर्मासिस्ट दीक्षा अंगोर के साथ जेल स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।
जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया जिले में तीन चरणों में सघन टीबी रोगी खोज अभियान 11 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक चलाया जा रहा है| डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में टीबी रोगी की खोज के लिए जांच कर शतप्रतिशत नोटिफिकेशन की जाएगी। अभियान के दौरान जांच में टीबी के लक्षण मिलने पर बलगम के साथ-साथ कोरोना की भी जांच कर सावधानियां बरती जा रही है।
उन्होंने बताया अभियान के तहत लोगों को सावधानियाँ बताते हुए जागरूक किया जा रहा है| इस अभियान में टीबी के साथ एड्स के रोगियों की भी पहचान की जा रही है। जिले की शहरी मलिन बस्तियों में घर-घर जाकर, खदान, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों के लिए टीबी खोज अभियान का कार्ययोजना तैयार किया गया है।
टीबी के 6 उच्च जोखिम क्षेत्रों में लगेंगे जांच शिविर
जिला टीबी उन्नमूलन अधिकारी डॉ. ठाकुर ने बताया खोज अभियान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, टीबी चैम्पियन, एनजीओ पार्टनर एवं मितानिन को खोजी दल में शामिल किया गया है।
शहरी मलीन बस्ती में प्रतिदिन 20 से 25 घरों में सर्वेक्षण कार्य प्रशिक्षत खोजी दलों द्वारा किया जाना है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में उच्च जोखिम क्षेत्र में शिविर स्थल वृद्धाश्रम, छात्रावास, अनाथ आश्रम में 14 से 15 जनवरी तक, शिविर स्थल क्षेत्र खदान, क्रेशर, फैक्ट्री के श्रमिक के लिए 18 से 22 जनवरी तक, शिविर स्थल शहरी मलीन बस्ती व घनी आबादी में 25 जनवरी से 5 फरवरी तक, शिविर स्थल स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( शासकीय संस्थानों में कार्यरत ) के लिए 6 से 9 फरवरी तक, और आखरी शिविर स्थल एचआईवी के उच्च जोखिम समूहों में एवं रैन बसेरा 10 से 15 फरवरी 2021 तक टीबी के लक्षण की खोज की जाएगी। टीबी खोजी टीम लोगों से अपील कर रहा है कि इस रोग को छिपाएं नहीं उसका इलाज कराएं। इलाज से टीबी की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
TNIS
बेमेतरा : 01/01/21 शुक्रवार दोपहर 4 बजे वत्सला संस्था ने कोबिया के घुमन्तु, जरूरतमंद, स्लम एरिया व आंगनवाड़ियों के बच्चों को एकत्रित कर नव वर्ष मनाया । इस खुशियों के कार्यक्रम में अलग अलग तरह के केक कटिंग और मनोरंजन गेम्स का आयोजन किया गया । वत्सला संस्था के सदस्यों ने बच्चों के मनपसन्द मिठाई, स्नैक्स, के साथ साथ नए नए कपड़े,ऊनि कपड़े और कम्बल भी वितरण किया। नये नये उपहारों और केक मिठाइयों से बच्चों मेंएक नई खुशी की लहर देखने मे आया ।
इस कार्यक्रम में वत्सला संस्था के सदस्य, वालेंटियर्स आंगनवाडी कार्यकर्ता, और बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में नववर्ष पर समाज के सभी बच्चोंके विकास प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली ।
बच्चों को भी आगामी वर्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के नियम अपने दिनचर्या में किस तरह शामिल करना अनिवार्य है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
TNIS
बेमेतरा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हाई स्कूल एवं सेकेंडरी परीक्षा में प्रावीण्य में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट देकर सम्मान किया गया साथ ही 13 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का 40 वर्ष वकालत पूर्ण करने पर साल श्रीफल से सम्मान माननीय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्यथिति एवं संदीप दुबे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विधि विभाग की अध्यक्षता में किया गया जिसमें
आशीष छाबड़ा विधायक विशिष्ट अथिति के रूप में उपास्थित थे ,आपको बताते चले कि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष विवेक के तन्खा के प्रतिभा मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट वितरण किया जा रहा है,
जिसमे आज कु प्रशंसा राजपूत,वरुण साहू,पूनम साहू ,नीरज वर्मा को प्रदान किया गया साथ ही साथ 13 वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सुकृति दास, लेख राम, रामा पांडे ,संतोष चौबे, गोवर्धन ,अरुण शर्मा, प्रभाकर पाठक, रोहित ठाकुर ,मोहित वर्मा, हृदय निर्वाणी, पी.आर .देवांगन, माधव बैस ,रामखेलावन इन सभी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में रामकली यादव सदस्य पुलिस प्राधिकरण, शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका ,बंशी पटेल जिलाध्यक्ष कांग्रेस ,प्रनिष चौबे वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अध्यक्ष जिला बार बेमेतरा उपस्थित थे,डिकेन्द्र देवांगन अधिवक्ता बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी विधि श्री इंद्रावन वर्मा , सतीश वर्मा,मणीशंकर दिवाकर, निक्कू गुंबर ,कोमल मानदेव,लालबहादुर शर्मा,रविशंकर श्रीवास्तव,प्रसून शुक्ला ,शरद तिवारी,विनय किशोर व अन्य जिला के सभी अधिवक्तागण काफी मात्रा मे उपस्थित रहे उनमें नंद कुमार पटेल ,हिमांशु शर्मा ,अरमान,अजय जोशी,के के मिश्रा उपस्थित थे
TNIS
बेमेतरा : शायद हममें से हर कोई जानता हो, की सर्दियों में जन्मे बच्चों और प्रसूता माताओं को शुरुआती दौर में ज्यादा केयर की जरूरत होती है. इन्ही आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ,प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वत्सला फाउंडेशन ने ठंड की कर्कशता से जिले के नोनिहालों और प्रसुताओं की सुरक्षा के लिए, अपना उष्ण शीतकालीन " मुझे भी ओढा दो"2020-21 अभियान की सुरुवात आज शाम 4 :00बजे जिला अस्पताल, बेमेतरा से की।
ज्ञात हो कि वत्सला का स्लोगन ,"केयरिंग एव्री चाइल्ड " के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस मिशन के अंर्तगत सर्दियों में जन्मे प्रत्येक नवजात और प्रसूता को" विंटर मफल सेट" प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में दिया जाता है ।
सोमवार शाम 4:बजे वत्सला कार्यकारिणी सदस्यों ,वत्सलापूनम सलूजा, वत्सलावर्षों गौतम ,वालंटियर नंदिता जोगलेकर जिला अस्पताल कार्यरत टीम,तथा लेबर वार्ड के सभी माताओको विंटर केअर किट, के साथ साथ covid relief बॉक्स का वितरण करते हुए उन्हें वर्तमान कोरोना काल की सावधानियों के बारे में जान करी दीगयी ।
अस्पताल में मास्क, फल ,बिस्किट का वितरण भी किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी जबतक ठंड पड़ेगी ,अनवरत ये सेवा वत्सला संस्था के द्वारा सभी नॉनिहालों को मातृत्व की उष्णता दी जाएगी वर्तमान ठंड में इस तरह की सेवा पाकर लक्ष्मी साहू, सुमित्रा,श्यामा यादव,काजल कनौजिया आदि अस्पताल के सभी प्रशुता बहुत खुश हुई , उपस्थित सभी कर्मचारियों ने प्रतिवर्ष चलाए जारहे इस मिशन के लिए बधाई देते हर प्रसंशा भी की ,वत्सला संस्था प्रमुखों का मानना है कि हमारे परम्परा अनुसार वर्तमान में चल रहे मल मास और आगामी मकर सक्रांति जैसे पर्व में वस्त्र विशेष कर ऊनि कपड़े दान का खास महत्व है ,इसलिए यथासम्भव सभी नागरिकों को अपना सहयोग देकर ",नर सेवा नारायण सेवा "जैसे संकल्पित वाक्य को सार्थक करना चाहिए।
।इस तरह के अभियान और कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए संस्था ने जिला प्रशासन, मीडिया प्रभारियों और सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
TNIS
बेमेतरा: शासकीय जिला अस्पताल में परिसर में विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अस्पताल आने वाले मरीज व परिजनों को एचआईवी/ एड्स होने के कारण व इससे बचाव की जानकारी दी गयी साथ ही पोस्टर व पम्पलेट का वितरण किया गया। इस दौरान एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रचार–प्रसार के लिए प्रचार रथ भी रवाना किया गया। एचआईवी से संक्रमित मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से वह कई बीमारियों से आसानी से ग्रसित हो सकता है।
“वैश्विक एकजुटता-साझा जिम्मेदारी” की थीम पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश जगदीश राम ने एड्स से बचाव के लिए जागरूकता पर जोर देते हुुुए HIV/AIDS रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया, यह कानून देश में HIV/ AIDS के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने का प्रयास करता है। साथ ही यह अधिनियम HIV/AIDS से संक्रमित व्यक्तियों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने का कार्य भी करता है।
प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश जगदीश राम ने बताया, इस अधिनियम का उद्देश्य एचआईवी से पीड़ित लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के एचआईवी से प्रभावित व्यक्ति को घर में साझा रूप से रहने का अधिकार है। राज्य की देख-रेख में व्यक्ति को एचआईवी निवारण, परीक्षण, इलाज और परामर्श सेवा का अधिकार होता है।
इस कानून के तहत एचआईवी तथा एड्स से पीड़ित व्यक्तियों से निम्नलिखित भेदभावों को करना निषेध है-
(i) रोजगार,
(ii) शिक्षण संस्थान,
(iii) स्वास्थ्य सेवाएँ,
(iv) आवास या संपत्ति किराए पर देना
(v) सावर्जनिक और निजी पद के लिये उम्मीदवारी
(vi) बीमा प्रावधान से संबंधित इनकार, समाप्ति, अनिरंतरता और अनुचित व्यवहार।
गोष्ठी में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीमति वंदना भेले ने गर्भवती महिलाओं की समय पर एचआईवी जांच एवं सुरक्षित प्रसव एवं गोपनीयता को लेकर जानकारी दी। जिले में वर्ष 2020-21में अप्रैल से अक्टूबर 2020 तक कुल 7,278 गर्भवती व 2,202 सामान्य मरीजों सहित कुल 9,880 जांच में 30 नए एचआईवी पॉजिटीव मरीज मिले हैं। जबकि इस वर्ष अभी तक 7 माह में 30 संक्रमित ही मिले हैं जिनमें चार गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। विगत वर्ष 2007 से 2020 तक इन 13 सालों में बेमेतरा जिले में 1.03 लाख एचआईवी जांच में कुल 341 पॉजिटिव मिले हैं। इस वर्ष अप्रेल से अक्टूबर 2020 तक प्रदेश के सभी अस्पतालों में 2.96 लाख गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच में 94 गर्भवती संक्रमित मिली। एएनसी जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव 98 प्रतिशत महिलाओं का ए.आर.टी सेंटर में पंजीयन कराने के बाद निशुल्क इलाज जारी है।
एचआईवी/ एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम में परामर्शदाता पुरानिक नायक द्वारा आईसीटीसी, सुरक्षा क्लिनिक, लिंक एआरटी व आईसीटीसी से मिलने वाली सुविधा व एचआईवी/ एड्स के मरीजों को परामर्श के बारे में अवगत कराया गया। लैब टेक्निशयन संजय तिवारी ने एचआईवी जांच एवं डीबीएस संबंधित जांच की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कोविड 19 के कारण एआरटी ले रहे व लॉकडाउन में फंसे मरीजों को आईसीटीसी बेमेतरा से एआरटी की दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉ. बीएस ठाकुर, आरती दत्ता, देव्यानी शिवारे सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
GCN
बेमेतरा : बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो बाइकों की सीधी टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं एक अन्य गंम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृत युवकों का नाम चंदन सतनामी, शेखर मांडेल और हंसु धृतलहरे है वहीं घायल युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है
TNIS
बेमेतरा : वत्सला संस्था ने मोहभट्टा व कोबिया के बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच बाल दिवस व स्वस्थ सुरक्षित दिवाली का आयोजन किया। इस उपलक्ष पर संस्था द्वारा सभी बच्चों को मिठाई, मास्क, सैनिटाइजर, रंग बिरंगी पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी देखकर हर्षोल्लास से दिवाली मनाया । सर्वप्रथम वत्सला वॉलिंटियर्स द्वारा बच्चों को हैंड वाश और सैनिटाइज कराया गया, और गेंदा फूल देकर उन्हें स्वस्थ सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
त्योहारों के अवसर पर मनपसंद उपहार पाकर सभी बच्चे बेहद आनंदित हुए । इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य, वॉलिंटियर्स, मीडिया प्रतिनिधि ,बस्ती के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। इस दिवाली और बाल दिवस के अनूठे संगम दिवस पर संस्था ने सभी जिले वासियों को बस्तियों के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए अपना प्रयास करने के लिए अनुरोध किया है ।हवा सभी नगर वासियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को अनुसरण करते हुए सुरक्षित त्यौहार मनाने का अनुरोध किया
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : garjachhattisgarh@gmail.com
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS