सुकमा : आज बुधवार (4 दिसंबर) को सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में नक्सलियों के द्वारा पिता और पुत्र का अपहरण करने की खबर मीडिया में आ रही है मीडिया रिपोर्टो के अनुसार देर रात ग्रामीण के घर पहुंचे और उसे उसके बेटे के साथ बंधक बनाकर अपने साथ ले गए. अपहरण किए गए लोगों की पहचान चैतन और उत्तम बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टी की है. वही यह भी कहा जा रहा है कि मामले में पुलिस को अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही.