सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पांतापारा क्षेत्र के एक खेत में मिले व्यक्ति की लाश की अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और इस हत्याकांड में मृतक के भतीजा व भांजा को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने जमीन विवाद में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था जानकारी दें दे कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के खेत में कलमू भीमा का शव मिला था जिसकी हत्या की गई थी हत्यारे भतीजा कलमू मुड़ा और भांजा किच्चे लच्छा ने जमीन विवाद के चलते कलमू भीमा की हत्या कर दी थी एक आरोपी कलमू मुड़ा फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है ।