राजनांदगांव जिले में एक शादीशुदा युवती की अपहरण होने की घटना का मामला प्रकाश में आया है मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना खैरागढ़ छुईखदान मार्ग घटी जब युवती उषा लहरे अपने पति खिलेंद्र के साथ टहलने निकली हुई थी तभी स्कॉर्पियों सवार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और युवती के पति की आँख में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े नवविवाहिता का अपहरण कर लिया युवती मूलतः नागपुर की है और बीते कुछ दिनों से ननिहाल खैरागढ़ में नानी के पास रह रही थी।दस दिन पूर्व युवती ने स्थानीय खिलेंद्र से प्रेम विवाह कर लिया था।पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है, पुलिस को नागपुर क्षेत्र के कलमना बाज़ार चौक निवासी हरीश उईके पर शक है, जिसके बारे में यह सुचना है कि, पूर्व में युवती का उससे प्रेम संबंध था।