धमतरी : जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है . यहां ग्राम डाही में दो सगी बहनों की लाश तालाब के किनारे पेड़ पर लटकी हुई मिली है, घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ हैं इस घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है
मिली जानकारी के मुताबिक घटना धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाही की है जहां चंद्रेश सोनवानी के तीन बेटियों में से बड़ी बेटी चन्द्रकला सोनवानी (22 वर्ष) बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी, और उसकी छोटी बहन अंजू सोनवानी (20 वर्ष) बारहवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी. दोनों बहनों की लाश शुक्रवार को रात करीब आठ बजे तालाब के किनारे एक ही फंदे में फांसी पर लटकी मिली.
वहीं इस संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर ही दो जवान तैनात किया गया था। सुबह दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा खुदकुशी के कारनों का। जांच जारी है।