GCN
बीजापुर: बीजापुर से एक ह्र्दय विदारक घटना की खबर आ रहा है. नक्सलियों ने गांव में जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है और बाकी के ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी देकर नक्सलियों ने छोड़ दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कुल 25 ग्रामीणों का अपहरण किया है, जिसमें पुसनार और मेटापाल के 2-2 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी है.