बेमेतरा जिले में आज मंगलवार (7 जुलाई) को एक महिला पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है मिल रही जानकारी अनुसार मामला नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर का है जहाँ एक किसान अपने किसी काम के लिए पटवारी दफ्तर का चक्कर काट रहा था किसान को उसके काम को पूरा करने के लिए महिला पटवारी ने 2800 रुपये की घूस मांगी थी जिसपर किसान ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी और आज एसीबी की टीम महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है इस पर और विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है