सुभाष गुप्ता
*करंजी में शराब के खिलाफ महिलाओं ने दिखाई एकजुटता*
*आबकारी व पुलिस विभाग के निष्क्रियता से गांव गांव में बढ़ रही है शराब की बिक्री*
सूरजपुर । गांव में नशा मुक्ति के खिलाफ महिलाओं ने कमर कस लिया है आबकारी व पुलिस विभाग की निष्क्रियता की वजह से गांव में शराब की बिक्री बढ़ गई है जिससे महिलाएं काफी परेशान हैं यही वजह है कि एक समिति का गठन कर महिलाओं ने गांव में नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ा है। महिलाओं की टीम ने दो तीन घर में दबिश देकर महुआ पास भी जप्त करवाया है।महिलाओं की टीम ने आबकारी विभाग को सूचना देकर बुलवाया और कार्रवाई कर करवाया।
जिले के करंजी में भारत माता वाहिनी महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर शराब पकड़ी गई और आबकारी विभाग को सूचना देकर बुलवाया गया। करंजी निवासी बसंती के यहां छापामार 20 किलो महुआ पास पकड़ा गया वही महुआ लहान झांझी झोकनी शराब बनाने के उपयोग में आता है व मिट्टी की बनी झांझी गुटवारी ग्राम करंजी के यहां 60 किलो पास मिला जहां आबकारी विभाग के द्वारा सैंपल के तौर पर एक डब्बे में डाल कर ले जाया गया। भारत माता वाहिनी की महिलाओ द्वारा पास का जांच किया गया वहां पास में बी बस्ता बेशर्मी पत्ता यूरिया डाली हुई मिली इसे शराब बनाने वालों ने लोगों को पिलाकर मौत का दावत देते हैं ।भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष इंद्रावती राजवाड़े पति रामजीत उपाध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े सचिव चिंता प्रजापति व पूरे ग्रामवासी महिलाएं मौजूद थे और आबकारी विभाग का सहयोग किए वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल सरपंच लखन राजवाड़े बीडीसी प्रतिनिधि शैलू जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे टीम ने लखनलाल के यहां भी छापामारी की गई लेकिन यहां शराब बरामद नहीं हुई कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के सहदेव मरकाम आबकारी उप निरीक्षक आरक्षक एल गुप्ता महिला आरक्षक सविता रजवाड़े सक्रिय रहे।