कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम मिचबेड़ा में आज बुधवार (26 फरवरी) को नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवानो ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर दिया है मुठभेड़ स्थल से दो भरमार बंदूक और अन्य साम्रगी मिली है। घटना की पुष्टि एसपी भोजराम पटेल ने की है।