GCN- श्रीकांत जैस्वाल
कोरिया : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेत मे खड़ी फसल तो कइयों की फसल कट कर पड़ी हुई है, भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को लेकर वो जिलेवार समीक्षा करेंगे और सरकार से किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग करेंगे, वही संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि किसान का ख्याल हमारी सरकार को है यदि कोई नुकसान होगा तो सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी पूरी मदद के लिए वो माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी।
मौसम विभाग की माने तो बेमौसम बारिश 8 अक्टूबर तक रुक रुक कर होने की संभावना जताई जा रही है।