जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा
गरियाबन्द : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07मे सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु सोम के चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है यहा सीधा मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है मुख्य मुकाबला ऋतु सोम , राधा कश्यप , गोदावरी ठाकुर के बीच है जहाँ कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी क़ो अपने अपने बागी चुनौती दे रहे है जिससे नतीजा चौकाने वाले हो सकते है वही स्वच्छ छवि की युवा प्रत्याशी ऋतु सोम मतदाताओ के बीच लोकप्रिय हो गयी है जो सतत मतदाताओ से सीधा संवाद और संपर्क कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है युवा वर्ग सोम के चुनाव लड़ने से उत्साहित है और खुल कर युवा प्रत्याशी का समर्थन कर रही है
वही मतदाताओ के बीच अपने प्रत्याशी क़ो पाकर गदगद है अपने चुनावी अभियान मे सोम ने सर्वाधिक जन संपर्क कर लिया है लोग परिवर्तन चाहते है जो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07मे ऩजर आ रहा है । रोचक मुकाबला मे प्रचार प्रसार मे अन्य प्रत्याशियों से आगे निकल कर काम कर रही है ।
वही चुनाव के संबंध मे चर्चा मे ऋतु सोम ने कहा की क्षेत्र की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है जनता जागरूक है कुछ लोग लोगों से पांच साल बाद संपर्क करते है लोग अपने प्रतिनिधि क़ो अपने नजदीक चाहते है लोगों मे परिवर्तन का लहर है जिसका लाभ उनको मिलेगा वही वे सर्व सुलभ प्रत्याशी है ।
क्षेत्र की सड़क बिजली पानी सिचाई की मूलभूत समस्याओ के लिए लड़ कर लोगों क़ो लाभ दिलाना चाहते है और विकास की गाड़ी जो बेपटरी हो गयी है उसे सड़क पर ला कर सर्व जन हित मे काम करेंगे ।