TNIS.
गरियाबंद: प्रदेश के पंचायत सचिव संघ क़ा अपनी एक सूत्री मांग शासकीय करण कीं मांग क़ो लेकर आंदोलन रत हैं साथ ही रोजगार सहायक भी आंदोलित हैं इनके मांगो पर समर्थन व्यक्त करने आज 7/1/2021क़ो छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान गरियाबंद स्थित आंदोलन स्थल गांधी मैदान पहुंच कर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ के मांगो पर समर्थन व्यक्त करते हुए पंचायत सचिवो के एक सूत्रीय शासकीय करण करने कीं मांग क़ो सरकार सें अविलंब पूर्ण करने कीं मांग कीं और आंदोलन कीं सभा क़ो संबोधित करते हुए शासकीय करण कीं मांग कर्मचारियों के भविष्य सें जुड़ा मांग हैं सचिव ग्राम के विकास का शिल्पी हैं जो विकास गढ़ते हैं परंतु खुद के भविष्य क़ो अंधकार मे डाल कर अपनी सेवा दे रहे हैं सरकार क़ो चहिए कीं ग्राम सरकार के इन महत्वपूर्ण कर्मचारियों कीं मांग क़ो जो जायज हैं जिनके संबंध मे चुनावी घोषणा पत्र मे उल्लेख हैं पूरी कर न्याय करें।
इस आंदोलन मे वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान, यादवेन्द्र गजेंद्र प्रांतीय प्रतिनिधि सहायक शिक्षक फेडरेशन ,कुबेर मेश्राम संयुक्त शिक्षक संघ सें उपस्थित रहे