बेमेतरा : अपने नए नए अंदाज से पहचान बनाने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने फिर एक नया किया है । दरअसल लोकसभा चुनाव में अपने ड्यूटी कैंसिल कराने दिव्यांग ठाकुर राम निषाद जो शिक्षक ( एल बी ) का लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए साजा विधानसभा में ड्यूटी कैंसल कराने पहुचे थे । वही बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने निर्वाचन का नियमो को बताया और दिव्यांग ठाकुर राम निषाद को कलेक्टर महादेव कावरे ने गुलाब का फूल पकड़ा कर उसे ड्यूटी के लिए रवाना किया । कलेक्टर ने जब दिव्यांग को गुलाब का फूल दिया तो उसके चेहरे पर काम का बोझ गायब हो गया और मुस्कान के साथ ड्यूटी पर निकल गए ।