बलौदाबाजार : पामगढ़ विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अनुरोध किया की जिला-बलौदाबाजार"का नामकरण छत्तीसगढ़ के "महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास"जी के नाम से किया जाए श्रीमती इन्दु बंजारे ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा की आने वाली 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' के पावन अवसर पर जिला बलौदाबाजार (भाठापारा) का नामकरण "महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास"जी के नाम से करने का कष्ट करें जिसके लिए हम समस्त सतनामी समाज हमेशा आपका आभारी रहेंगे