बालोद : श्री महादेव कावरे, संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा आज दिनांक 16.06.2022 को बालोद जिले अन्तर्गत डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुरेगांव ग्राम में उल्टी दस्त से प्रभावित मरीजो से मुलाकात की एवं मौके का निरीक्षण किया। ग्राम सुरेगांव में कुल 09 व्यक्ति उल्टी दस्त से प्रभावित हुए है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय राजनांदगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव में चल रहा है। श्री कावरे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव पहुँच कर मरीजो से समक्ष भेट की गई एवं स्वास्थ्य हाल जाना। वहां उपस्थित मरीज श्री बिहउराम एवं श्रीमती बासन से इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वार कुएँ का पानी सेवन किया जाना बताया गया, जिस पर संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा सभी मरीजो को स्वच्छ जल एवं टेपनल का पानी पीने की हिदायत दी गई।
पीडि़त परिवार के घर जाकर किया कुएँ का निरीक्षण:-
संभागायुक्त श्री कावरे ने पीड़ित परिवार के घर जाकर संबंधित कुएँ के पानी का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज कुमार मरकाम एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रूपेश पाण्डेय साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी का सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्टिंग किए जाने का निर्देश देते हुए कुएँ में ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव करने के निर्द ेश दिए। साथ ही उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.के.मंडल एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री वी.के. चोरका को इस संबंध में सावाधानी रखने हेतु ग ्राम सुरेगांव एवं आस-पास के अन्य ग्रामों में पर्याप्त
प्रचार-प्रसार किए जाने एवं ग्राम में क्लोरिन टेबलेट, जींक टेबलेट एवं ओ.आर.एस. वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त ने किया नवनिर्मि त सीसी राेड के कार्य का अवलाेकन, उपअभियंता काे किया निलंबित:-
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बालोद जिले के गुण्डरदहेी विकासखण्ड के ग्राम देवरी (क) में नव निर्मि त सीसी रोड निर्माण का अवलोकन किया, जिस रोड में दरार की शिकायत सामाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई थी। श्री कावरे द्वारा रोड में पडे दारार एवं गढ़्ढे का कारण पूछे जाने पर उपस्थित श्री अश्वन कुमार पुसाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही द्वारा संभागायुक्त काे बताया गया कि संबंधित सीसी रोड अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद के तहत 05 लाख रू. की स्वीकृति, वर्ष 2019-20 में प्राप्त हुई थी। श्री कावरे ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी इस संबंध में चर्चा की गई जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कार्य के दौरान पर्याप्त पानी नही डाला गया, श्री कावरे द्वारा गुणवत्ता में लापरवाही के कारण श्री त्रिलोक डहरिया, उपअभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निलंबित किया गया साथ ही अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री आर.एनमार्क ण्डेय को त्वरित सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।