
धमतरी : धमतरी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कुरूद के संगवारी ढ़ाबा के के पास आज सोमवार 29 अक्टूबर को रायपुर से कोंडागांव जा रही BSF जवानो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे 10 जवान घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार चुनावी ड्यूटी के लिए रायपुर से कोंडागांव जा रही BSF जवानो की बस का चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस दल पहुंची आपको बता दें कि 12 नवम्बर को नक्सल इलाको में पहले चरण का मतदान है इसीलिए जवानो को सुरक्षा के लिए इन नक्सल क्षेत्रो में तैनात किया जा रहा है ।