धमतरी

राजीव गांधी पीजी कॉलेज के 90% छात्र रिटोटलिंग फॉर्म भरने से वंचित।

राजीव गांधी पीजी कॉलेज के 90% छात्र रिटोटलिंग फॉर्म भरने से वंचित।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने प्राचार्य से मांग कर तुरन्त खुलवाया ऑनलाइन रिटोटलिंग पोर्टल।

रिटोटलिंग हेतु पूर्व में आया था आदेश छात्र असमंजस के कारण नही भर पाए थे फॉर्म।

सूचना जारी करते वक्त छात्रों को नही दिया जाता पूर्ण जानकारी। समय समाप्त होने एवं शिकायतों के बाद छात्रों को मिलती है जानकारी।

सरगुजा : सम्भाग के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज द्वारा मई-जून माह में आयोजित किया गया था परीक्षा जिसके पश्चात परिणाम जारी होने के बाद बहुत से छात्रों का आया था बैक एवं एटीकेटी। जिनमें कई छात्र ऐसे थे जिन्हें अपने लिखे गए उत्तर पर पूर्ण विश्वास था एवं दावा किया जा रहा था की काउंटिंग में मिस्टेक हो सकती है एवं पुनः चेक करने हेतु मांग किया जा रहा था।

इसके बाद महाविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर ऑनलाइन माध्यम से रिटोटलिंग का फॉर्म भरवाया जा रहा था परंतु छात्रों को दिक्कत यहां हुई कि आदेश में केवल उत्तीर्ण छात्रों के लिए है बैक/एटीकेटी के छात्र फॉर्म नहीं भर सकते एवं उनमें एटीकेटी एवं बैक आए हुए छात्र ही अपने रिटोटलिंग करवाना चाहते थे। परंतु जारी सूचना को समझने में असमर्थ रहने के कारण करीबन 90% छात्र फॉर्म नहीं भर सके इसके पश्चात गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा महाविद्यालय के प्रचार को अवगत कराया गया एवं मांग किया गया कि पोर्टल को पुनः कुछ दिनों के लिए खोला जाए जिससे कि जो छात्र रिटोटलिंग का फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं

वह दुबारा अपना फॉर्म भर सके एवं उनके कॉफी पर पुनः उचित कार्य किया जाए। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए त्वरित संज्ञान में लेकर छात्रों के लिए तीन से चार दिन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया। इस दौरान नीतीश अतुल गुप्ता, भाई पटेल, विकास यादव, शुभम पटेल, शुभम गुप्ता, पायल मण्डल, संजय बड़ा, अलिता, स्नेहा साहू, तनु राजवाड़े, प्रतिभा केवट, साक्षी गुप्ता, रुक्सार परवीन, पूजा, सुशीला, रोशनी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email