
प्रभात महंती
महासमुंद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट ब्रम्हाकुमार वेणुगोपाल का 1 दिसंबर शुक्रवार शाम 5 बजे स्वाध्याय भवन कालेज रोड में एक सेमिनार आयोजित की जायगी, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लाभार्थ इस सेमिनार का लक्ष्य वर्तमान समय में लाईलाज लगने वाली मधुमेह उच्च रक्तचाप एसीडिटी अल्सर जॉइंट पेन जैसी बिमारियों का प्राकृतिक तरीके एक मानसिक समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान प्राप्त करना है, इस सेमिनार को नगर का हर वर्ग लाभ ले सकते हैं