
प्रभात महंती
सप्ताहभर में दूसरी घटना, हादसे की वजह मार्ग में अंधा मोड़
महासमुंद : शुक्रवार की दोपहर महासमुंद- तुमगांव मार्ग पर स्थित ग्राम परसदा के पास गाड़ाघाट से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे दो बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ गे । घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे युवक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया।
घटना के सम्बंध में कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। बेमचा निवासी रामेश्वर (19) और धनेश्वर निर्मलकर (23) गांव के दो अन्य युवकों के साथ दो अलग-अलग बाइक से पिकनिक मनाने के लिए गाडाघाट गए थे । वापसी के दौरान ग्राम परसदा स्थित राईस मिल के पास पहुंचे थे तभी सामने की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजेड 6539 से भिड़ गए और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो जिसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे को संजीवनी 108 से महासमुंद मेडिकल कॉलेज लाया गया जंहा उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व शहर के नेहरू चौक में सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार दम्पति को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गयी। सप्ताहभर के भीतर महासमुंद थाना क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी घटना है।
मार्ग में अंधा मोड़ हादसे की वजह
तुमगांव मार्ग में हादसे का मुख्य कारण सिंगल रोड होने के साथ जगह-जगह पर घुमावदार मोड़ है। मोड़ की वजह से विपरीत दिशा से आने वाले वाहन नजर नहीं आती और वाहनें आपस में भीड़ जाती है और लोगों को असमय काल के गाल में समाना पड़ता है। करीब दो वर्ष पूर्व गाड़ाघाट पुल के पहले एक कार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था