
दुर्ग : 84 वे जन्मदिन में प्रवेश करने जा रहे दुर्ग शहर पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार, रोजाना योगाभ्यास और 4 किमी की दौड़ लगाकर बेहतर स्वास्थ के लिए आने वाली पीढ़ी को करते है जागरूक। 22 नवंबर 1940 को मालगुजार परिवार में जन्मे पूरा महापौर शंकर लाल ताम्रकार लंबे समय से राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यो में संतुलित जीवन शैली के साथ सक्रिय रहते है,
पूर्व में अनेक पद पर कार्य किए जिसमें अविभाजित मध्यप्रदेश में लघु उद्योग निगम आयोग अध्यक्ष, (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) , रेल्वे सलाहाकार समिति सदस्य , सचिव किला मंदिर लोक न्यास,सचिव विद्यापीठ शैक्षणिक संस्थान , मध्यप्रदेश ट्रक आनरस असोसिएशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री रहे, दो बार सबसे सफल महापौर रहे ताम्रकार का कार्यकाल रहा अनेकों विकास कार्यो के साथ उल्लेखनीय ,नगर निगम दुर्ग का मोनो भी पहली बार उनके कार्यकाल में पहचान बनाया। अपने जन्मदिन पर आने वाले पीढ़ी को समान्य और संतुलित जीवन शैली के साथ बेहतर स्वास्थ लाभ के लिए उत्साहित करना चाहते है ।