
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : अंडर 16 एशिया कप SABA क्वालिफायर के लिए साउथ एशिया ज़ोन की टीम का चयन किया जाना है। जिसके लिए मालदीव में एशिया कप क्वालीफायर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें भारतीय टीम 12 से 15 जून तक मालदीप में शामिल हैं। भारतीय बास्केटबॉल बालिका टीम में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी शामिल हैं। जिसमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर इंडिया टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। इससे पहले दिव्या ने सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। दिव्या मिनी स्टेडियम महासमुंद में नियमित अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होकर इंडिया टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। नेशनल कोचिंग कैंप ऑफ इंडिया अंडर 16 वूमेन नेशनल बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 18 मई से 11 जून 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर चेन्नई में आयोजित किया गया था। जिसमें महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ था। नेशनल कैंप के पश्चात भारतीय बास्केटबॉल टीम में दिव्या का चयन हुआ। इससे पहले दिव्या ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम से खेलते हुए सबसे अधिक अंक बनाएं थे।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने चैंपियनशिप में 4था स्थान हासिल किया था। दिव्या ने 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अगस्त 2023 में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं जिसमें दिव्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था। महासमुंद जिले में बास्केटबॉल खेल का अभ्यास प्रतिदिन स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में किया जाता हैं जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल होते हैं। जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भागीदारी करने के साथ ही पदक जीतने में सफल रहे हैं। भारतीय बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ से एक मात्र बालिका खिलाड़ी महासमुंद जिले से दिव्या का चयन होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के विभिन्न पदाधिकारी राजीव जैन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, चेयरमैन विजय अग्रवाल, नरेश डाकलिया कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, राजीव चौबे, सजी थॉमस छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ कोषाध्यक्ष, आर.एस गौर अन्तर्राष्ट्रीय कोच, जे वेणु, एन के बंछोर, परविंदर सिंह,
साहीराम जाखड़, जसवंत सिंह खालसा, सरजीत चक्रवर्ती, धीरज गोयल, रवि भगत, राजेंद्र यादव, नुरेन चंद्राकर अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, गौरव चंद्राकर चेयरमैन जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, बादल मक्कड़, शुभम तिवारी सचिव जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, गिरीश वाडेर, अमित मंडल, संतोष कुमार सोनी, अंजू लकडा, पूनम सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, किरण महाडीक, पिता विनोद रंगारी, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, लालू सोनवानी, मनीष चंद्राकर, विकास सोनी, पुरन साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, आकाश सोनी, अजय सिन्हा, राहुल दास, आदित्य पटेल, योजना रंगारी, शिवम, खुशबू साहू, तारणी साहू, सौम्या, सिम्मी चंद्राकर ने शुभकामनाएं दीं।