
गरियाबंद पुलिस ने धमतरी जिला स्थित बोरई पुलिस स्टेशन के कट्टीगांव जंगल से एक एके-47 रायफल, 28 राउंड गोली, तीन मैग्जीन और 2 लाख 47 हजार रुपये नगदी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसआईबी ने 27 जून को 8 लाख रुपये के ईनामी नक्सली मुईबा को धमतरी के जंगल से गिरफ्तार किया था. एसआईबी द्वारा गिरफ्तार करने के बाद गरियाबंद पुलिस ने मुईबा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद गरियाबंद पुलिस मोईबा को अपने साथ लेकर धमतरी जिला पहुंचा जहाँ से उन्होंने यह हथियार और नगदी बरामद किया है