
धमतरी जिले के केरेगाव रेंज के ग्राम मोहलाई के जंगल में मृत मिले हिरणों के मामले में एक और आरोपी को वन विभाग टीम ने गिरफ्तार किया है इससे पहले एक आरोपी को टीम ने घटना वाले दिन ही हिरासत में ले लिया था बता दें कि ग्राम मोहलाई के जंगल में 12 हिरणों का शव बरामद हुआ था वन विभाग की टीम की जांच में यह बात सामने आई कि हिरणों को पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था जिससे हिरणों की मौत हो गई थी आरोपियों ने जंगल में एक गड्ढे में भरे पानी में यूरिया खाद मिला दिया था पानी पीने के लिए यहां पहुंचे हिरण गड्ढे का पानी पीते ही एक के बाद एक ढेर हो गए थे मौत के मामले में शिकारी रिखीराम ध्रुव पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और कड़ाई से पूछताछ में यह बात पता चला कि इस मामले में उसके अलावा और भी लोग शामिल है। जिसके बाद आज गांव के ही एक अन्य आरोपी भोलाराम गोंड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.