
धमतरी जिले के ग्राम जुनवानी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम हंचलपुर निवासी इंदु साहू का विवाह ग्राम जुनवानी निवासी सेना के जवान चंद्रहास के साथ 3 वर्ष पूर्व हुआ था जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात चंद्रहास कुछ दिनों की छुट्टी लेकर गाँव पहुंचा था आज बुधवार (29 मई) को मृतका के परिजनों को सूचना दी की इंदु ने जहर खा लिया है उसे उपचार के लिए मसीही अस्पताल लाया गया है इसकी सूचना पर इंदु के परिजन अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्होंने इंदु को मृत अवस्था में देखा जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज़ को लेकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 4 लोगों मृतिका का पति, बड़े भाई, भाभी और सास को हिरासत लिया है.