
धमतरी के घड़ी चौक के ट्राफिक पॉइंट मोड़ के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में एक मासूम बच्ची पूर्वी बघेल (1 साल) की मौत हो गई मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एक बाइक में 4 लोग सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे कि घड़ी चौक के ट्राफिक पॉइंट मोड़ के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य बाइक सवार बच्ची की माँ संगीता बाई बघेल (21 साल) पति विकास बघेल और दादा गेंदलाल बघेल घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है पीड़ित परिवार कोसमर्रा निवासी बताए जा रहे हैं पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।