
धमतरी जिले में आज पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी की टीम और खल्लारी थाना पुलिस सर्चिंग के लिए निकली हुई थी कि चमेदा गांव के जंगल में इन दोनों नक्सलियों को देखा गया जहाँ से दोनों को गिरफ्तार किया गया दोनों नक्सलियों की पहचान सीतानदी एरिया कमांडर अजीत मोडियम और रामसू कुंजाम बताया जा रहा है साथ ही दोनों पर 6 लाख का इनाम घोषित भी बताया जा रहा है पुलिस ने इनके पास से नक्सली बैनर पोस्टर, तीन टिफिन बम, एक भरमार बंदूक व अन्य सामान बरामद किया है ।