प्रभात महंती
महासमुंद : अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका रहीं राजयोगिनी दादी जानकी जी की चतुर्थ पुन्य स्मृति दिवस आज स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा में मनाया ,गया दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने रायपुर शान्ति सरोवर से ब्रम्हा कुमारी किरण बहन, आरंग सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी लता बहन विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दादी के नाम ब्रम्हा भोज की व्यवस्था रखी गई, पूरा ईश्वरीय परिवार ने मिलकर दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया,