
धमतरी : आज मंगलवार 12 फरवरी को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बालक चौक में आज एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मार दिया आरोपी ने महिला पर 6 वार किए जिससे महिला गंबीर रूप से घायल हो गई मामले की जानकारी के अनुसार आरोपी जोधुराम साहू 47 वर्ष चंदन बिरही निवासी और रुद्री निवासी मोतिन बाई साहू 31 वर्ष साथ में मजदूरी का काम करते हैं आज सुबह करीब 10-11 बजे के बीच आरोपी जोधुराम ने महिला को बालक चौक में रोका और अपने साथ घर चलने के लिए कहा ।
जिसपर महिला ने मना कर दिया जिससे तैश में आकर आरोपी ने महिला पर चाकू से 6 वार कर दिए और अपने घर जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया परिवार वालो ने उसे अस्पताल पहुँचाया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीँ महिला को रायपुर रेफर किया गया है महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है सूत्र बता रहे हैं कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है आरोपी की पत्नी की 2 साल पहले ही मौत हो चुकी है आरोपी महिला से शादी करना चाहता था