धमतरी

ब्लॉक स्तरीय टी.बी. एलिमिनेशन टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न

ब्लॉक स्तरीय टी.बी. एलिमिनेशन टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न

हाशिम खान 

No description available.

सूरजपुर:  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड स्तरीय टी.बी. एलीमिनेशन टास्क फोर्स के अंर्तगत उन्मूखीकरण सह कार्यशाला बैठक अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में तथा जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ओड़गी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मितानीन कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें एस.डी.एम. श्री सागर सिंह ने कहा कि समस्त ओड़गी ब्लॉक को टी.बी. मुक्त बनाये जाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के समन्वय एवं तालमेल के द्वारा वृहद माइक्रो प्लान तैयार करके टी.बी. पंचायत मुक्त बनाया जा सकता है।

No description available.

इसके लिए हमको आगामी ग्राम सभाओं तथा संभावित क्षय रोगियों का चिन्हांकन कर जांच किया जाना होगा। साथ ही सभी विभागों की बैठक समय-समय पर किया जाना होगा। इस दौरान जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ टोप्पो सर ने कहा कि नजदीकी पी.एच.आई.डी.एम.सी में चिन्हित टी.बी. के संदेहास्पद मरीज, ड्रग रेजीस्टेंट के संदेहास्पद मरीजों का सैंपल नॉट के माध्यम से जांच कराया जाना उचित होगा। सैंपल कलेक्शन डी.एम.सी. स्तर पर एम.एल.टी. की निगरानी में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सी. एच.ओ. के माध्यम से निगरानी किया जा सकेगा। एकत्रित सैंपल को कोल्ड चौन में संधारण किया जाना उचित होगा। समुदाय स्तर पर किसी मरीजों को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर व उप स्वास्थ्य केन्द्र तक आने में असमर्थ हो तो उनका सैंपल गृह भ्रमण कर आर.एच.ओ और मितानीन का सहयोग लिया जा सकेगा। स्पूटम स्तर के माध्यम से पी.एच.सी., सी.एच.सी. तक भेजा जा सकेगा। जिससे क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को गति मिलेगी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email