
हाशिम खान
सूरजपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सूरजपुर में जिला प्रशासन निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चन्द्रभुषण मिश्र सहायक प्राध्यापक पं० रेवती रमण मिश्र सूरजपुर, श्री विनोद कुमार साहु सहायक प्राध्यपक शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजुपर के द्वारा वोटर आई०डी० रजिस्ट्रेशन वोटर हेल्पलाईन एप्प मतदाता रजिस्टर मे नए मतदाता के रूप में जुडने के लिए फार्म 06 विलोपन के लिए फार्म 07 संशोधन के लिए फार्म 08 भरने और आनलाईन आवेदन करने के संबंध में जानकारी दिया तथा सभी को मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा दूसरो को प्रेरित करने के लिए संस्था मे अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों को वोटर हेल्पलाईन मोबाईल पे डाउनलोड कराया गया साथा ही सभी कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री रामबदन राम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सूरजपुर एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारी साथ ही लगभग 90 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें ।